न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य है। नहीं लगाने पर पुलिस वाले चालान काट दे रहे हैं। मगर मास्क नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सख्त हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि चालान काटा और मास्क नहीं दिया तो पुलिस वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का मकसद जनता को कोरोना से बचाना है, न कि राजस्व जुटाना।
मुख्यमंत्री रावत ने इस बात पर भी सख्ती बरतने को कहा है कि अगर संक्रमित व्यक्ति जांच कराने को तैयार नहीं है तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाए। उन्होंने जिला अधिकारियों से आरटीपीसीआर टेस्ट पर विशेष ध्यान देने और सामान्य टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने होम आइसोलेट रोगियों का प्रतिदिन हाल जानने और उनके घर पहुंचकर उनका रहन-सहन देखने को भी कहा है। गंभीर रोगियों को रेफर करने में कोई लापरवाही न बरती जाए।