बाजार में युवती से छेड़छाड़ पड़ी भारी, भीड़ ने ऐसे बनाया मजनू। पुलिस पहुंची तब तक हो चुका था यह

272
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, चम्पावत ।

धनतेरस पर बाजार में जहां खरीदारी को भीड़ उमड़ी तो मनचलों ने भी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर डाली। ऐसे ही एक मनचले ने शुक्रवार को खरीदारी करने बाजार आई एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती ने जैसे ही युवक के गाल पर थप्पड़ जड़ा की भीड़ भी बुरी तरह उस पर टूट पड़ी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक मनचला वहां से गायब हो चुका था।
बताया जा रहा है कि एक गांव की युवती अपने परिजनों के साथ किसी दुकान में खरीदारी कर रही थी। इस बीच दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने जबर्दस्त इसका विरोध किया। नहीं माना तो युवती ने थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था भीड़ ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीट डाला।
जान बचाकर वे टीआरसी स्थित रेस्टोरेंट में घुस गए। लोगों ने दोनों को बाहर घसीट लिया और पिटाई जारी रखी। दोनों किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग निकले।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपित हत्थे नहीं चढे। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में युवती के परिजनों की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।