स्नातक में प्रवेश लेने से रह गए हैं वंचित तो कुमाऊं विश्वविद्यालय दे रहा एक और मौका, जल्दी करें अंतिम तिथि नजदीक

207
खबर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने सभी परिसरों आैर संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक कोर्सों में प्रवेश लेने की तिथि अागे बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी पांच सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। पहले यह तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी।

इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि कई विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष या सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण तो कर लिया है लेकिन इंटरमीडिएट मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है, जिससे मेरिट का निर्धारण कर पाना संभव नहीं हो रहा है। ऐसी समस्या होने पर कुलपति प्रो. एनके जोशी ने पंजीकरण की तिथि पांच सितंबर तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने फिर बदला परीक्षा का समय, अब 10 सितंबर फाइनल की गई तिथि, और भी हुए कई फैसले

यह भी पढ़ें : Tokyo Para Olympic में नोएडा के जिलाधिकारी भी दिखा रहे जलवा, बैडमिंटन स्पर्धा में दर्ज की धमाकेदार जीत

इसे लेकर डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत ने बताया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में पंजीकरण करा चुके हैं और इंटरमीडिएट की मार्कशीट अपलोड नहीं की है, वे हर हाल में पांच सितंबर तक पोर्टल https://kuadmission.com पर अपनी सूचना अपडेट कर लें। ऐसा न करने वाले विद्यार्थियों को मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जा सकेगा।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।