Haldwani News : घर से निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, आज दहशरे पर शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

523
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज दशहरा है और इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आज के लिए यातायात में कुछ परिवर्तन किए हैं। इसके तहत शुक्रवार को रावण दहन पुलिस के पहरे में किया जाएगा। मौके पर चार इंस्पेक्टर, 25 एसआइ, 95 कांस्टेबल व दो प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी। साथ ही क्योंकिरावण दहन कार्यक्रम मुख्य रूप से रामलीला मैदान में होगा। इसके अतिरिक्त गौजाजाली व आवास-विकास में भी रावण दहन होना है। ऐसे में अपराह्न दो बजे से शहर में डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा।

यह रहेगा डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड पर टीपी नगर तिराहे से बरेली रोड के वाहनों को तीनपानी से गौला बाइपास भेजा जाएगा।
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को लालडांठ तिराहे से पनचक्की की ओर भेजा जाएगा।
  • भीमताल, नैनीताल से आने वाले बड़े वाहनों को नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार डायवर्ट किया जाएगा।
  • किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी, सिटी, कालाढूंगी, ओके होटल व ताज चौराहे से बाजार के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।
  • नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेगा।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन मंगलपड़ाव से लाइन नंबर-1 से ताज चौराहा, केमू स्टेशन, वर्कशाप लाइन से तिकोनिया जाएंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  • बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। शेष छोटे वाहनों को गांधी इंटर कालेज तिराहा से डायवर्ट कर एफटीआई से आइटीआई होते हुए मुखानी चौराहे से हाइड्रिल होते हुए कालटैक्स नैनीताल भेज दिया जाएगा।
  • रामपुर रोड की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा होते हुए पनचक्की से कालटैक्स, नैनीताल की ओर भेजा जाएगा।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहनों को मुखानी चौराहा-नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा होते हुए नैनीताल रोड, पनचक्की तिराहे से कालटैक्स, नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा।

आटो के लिए पार्किंग

सभी वाहनों की पार्किंग के लिए मिनी स्टेडियम मंगलपड़ाव वाइन शाप के सामने, सिंधी स्वीट्स के बगल मैजिक स्टैंड पर, सरगम सिनेमा ग्राउंड, लक्ष्मी शिशु मंदिर मंगलपड़ाव में व्यवस्था की गई है। इसके मुताबिक,

  • भोलानाथ आटो स्टैंड जेल रोड तिराहा से संचालित होगा
  • ओके होटल आटो स्टैंड नगर निगम हल्द्वानी से संचालित होगा
  • सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैंड एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित होगा

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।