नई दिल्ली। अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों से 21 अप्रैल 2021 से पहले कार्ड शील्ड एप्लीकेशन को अपडेट करने की अपील की है।
यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो अगले दिन 22 अप्रैल से यह कार्ड काम नहीं करेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। बैंक के मुताबिक, बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर मॉनिटरिंग और कंट्रोल की सुविधा मिलती है। बैंक ने अब इस सर्विस को मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के साथ इंटिग्रेट किया है। इसलिए ग्राहक अब बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें।
बैंक ने कार्ड शील्ड के फायदे बताते हुए कहा है कि इसके जरिए यूजर्स अपने कार्ड पर पूरी तरह कंट्रोल रख पाते हैं। यूजर्स को यह पता चलता रहता है कि उन्हें डेबिट कार्ड का कब, कहां, कैसे और कितना इस्तेमाल करना है। यदि किसी ग्राहक का कार्ड गायब हो जाता है तो बैंक के इस ऐप की मदद से कार्ड को ब्लाॅक किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने पर ग्राहकों को नोटिफिकेशन मिलेगा। इस कार्ड की लिमिट भी तय की जा सकती है। कार्ड शील्ड के तहत पास के एटीएम की भी सुविधा देता है।