न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में अपराध का ग्राफ कम नहीं हाे रहा है। मंगलवार की देर रात एक बार फिर पूरा जिला खून से लाल हो गया (Murder in Bajpur)। बाजपुर में जब सभी घरों में लोग सो रहे थे। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था, उसी दौरान पूरा इलाका गाेलियों की तड़तड़ाट से गूंज उठा। इस दौरान रामपुर के एक युवक की हत्या (one killed in Bajpur) कर दी गई।
घटना बाजपुर के ग्राम पिपलिया की है। गांव में स्टोन क्रशर के आपसी करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मंगलवार देर रात फायरिंग हो गई। इसमें एक पक्ष के यूपी के रामपुर के ग्राम बग्गी फार्म मिलकखानम निवासी कुलवंत सिंह की गोली लगने से मौत (one killed in Bajpur) हो गई। जबकि कनिष्ठ प्रमुख समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर जब तक पुलिस सक्रिय होती, अपराधी अपराध (one killed in Bajpur) कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम पहाड़पुर निवासी कनिष्ठ उपप्रमुख तेजिंदर सिंह उर्फ जंटू का ग्राम पिपलिया निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा से पाल ग्रिड स्टोन क्रशर के करीब डेढ़ करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बीच चेक देने के लिए बुलाए जाने पर तेजिंदर अपने साथी ग्राम बग्गी फार्म मिलकखानम रामपुर निवासी कुलवंत सिंह, बिराहा फार्म बाजपुर निवासी हरप्रीत सिंह, मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित अग्रवाल के साथ आधी रात नेत्र प्रकाश के आवास पर पहुंचे।
आरोप है कि जैसे हो डोरबेल बजाई, घर के अंदर से गोलियां चलने लगीं। इससे कुलवंत सिंह की मौके पर ही मौत (one killed in Bajpur) हो गई, जबकि कनिष्ठ उप प्रमुख तेजिंदर, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सरकारी अस्पताल ले गई। वहां से तेजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।