हरिद्वार : कुंभ मेले के आज उदघाटन अवसर पर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह पर साधु-संतों ने हमला कर दिया। उनको बचाने आए गनर की भी पिटाई की गई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। साधु अव्यवस्था से नाराज थे। इधर, घटना ओर शासन ने तत्काल रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषी को कतई बख्सा नहीं जाएगा।
कुंभ मेले में बैरागी अखाड़ों को दी जाने वाली सुविधाओं से नाराज साधु संत आज उस समय उग्र हो गए जब अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह उनके साथ बैठक कर रहे थे। हद तो तब हो गई जब हंगामा बढ़ने के साथ ही कुछ साधु संतों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उनको बचाने का प्रयास किया तो उनको भी पीट डाला। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साधु संतों से बंद कमरे में अधिकारियों की बैठक चल रही है।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










