खाने के रुपये मांगने पर बंदूक तानने वाले वन दारोगा पर गिरी गाज। जानिए कहां भेजा गया दारोगा

326
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआ।

लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक ढाबे पर दंबग वन दरोगा को उत्पात मचाना भारी पड़ गया।वन दरोगा द्वारा ढाबा स्वामी से लिखित माफी मांगने के बाद भी उच्च अधिकारियों ने वन दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसको गोला रेंज से किलपुरा रेंज में ट्रांसफर कर दिया।

गौरतलब है कि गुरुवार की रात गौला रेंज में तैनात वन दरोगा वीरेंद्र सिंह परिहार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रकाश के ढाबे में आए थे और खाना खाने के बाद बिना बिल दिए जाने लगे तो ढाबा स्वामी ने वन दरोगा को बिल के पैसे देने के लिए कहा इतने में तैश में आकर वन दरोगा विरेंद्र परिहार ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गया था ढाबा स्वामी द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर देने के बाद मामला बढ़ता देख वन दरोगा ने ढाबा स्वामी से लिखित माफी मांग मामलेे को रफा दफा तो कर दिया परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से मामला उच्चअधिकारियों तक पहुंचने के बाद तराई पूर्वी के आईएफएस अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने आरोपी वन दरोगा को गोला रेंज से किलपुरा रेंज ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया।