हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने अपनी बढ़त कायम रखी है, लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। पहले राउंड में गजराज बिष्ट की बढ़त 1167 वोटों की थी, जो अब घटकर 387 वोट रह गई है।
पहले चरण की मतगणना में गजराज बिष्ट को 13,962 वोट मिले थे, जबकि ललित जोशी को 12,795 वोट प्राप्त हुए थे। दूसरे राउंड की गिनती के बाद यह अंतर और भी कम हुआ है, जिससे अब यह मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
यह चुनावी दंगल इस बात का संकेत है कि हल्द्वानी में दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच वोटों की लड़ाई काफी जोरदार हो सकती है, और हर राउंड में परिणामों में उलटफेर हो सकता है।
Sorry, there was a YouTube error.