नैनीताल। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बोहरागांव पटवाडांगर निवासी भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड में लखनऊ में कार्यरत एक सैनिक कमलेश जोशी ने देश के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री व सैनिक कल्याण बोर्ड से उन पर व उनके परिवार पर गांव के एक दलित व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोपों पर एसआईटी से जांच करा कर न्याय दिलाने, गलत आरोप लगा रहे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु देने की गुहार लगाई है ताकि आगे से एससी एक्ट का गलत इस्तेमाल न हो सके।
सैनिक कमलेश जोशी का कहना है कि गांव में उनके बुजुर्ग माता-पिता अकेले रहते हैं। फिर भी पड़ोसी ने उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ ही उनके लखनऊ में व बड़े भाई के देहरादून में कार्यरत होने के बावजूद एससी-एसटी के तहत शिकायत दर्ज कराई और पुलिस-प्रशासन ने बिना जांच किए उनके गांव में न होने के बावजूद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जबकि उन्होंने मई 2019 में यानी डेढ़ वर्ष से भी अधिक पहले एसएसपी और डीएम से उस व्यक्ति की शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Sorry, there was a YouTube error.