अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश- पुलिस ने चोरी के वाहनों के साथ तीन शातिरों को किया गिरफ्तार

106
खबर शेयर करें -

रायवाला।  पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो ट्रक व कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार तीन अप्रैल को वैदिक नगर, प्रतीतनगर निवासी बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम का ट्रक संख्या यूके 17 सीए 2215 रेलवे अन्डर ब्रिज के पास से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। इस आधार पर गैंग के बारे में अहम जानकारी हाथ लग गई।

साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि एक अन्य ट्रक गाजियाबाद से भी चोरी किया है। दोनों ट्रकों को उन्होंने मोतीचूर जंगल में छिपा रखा है। गिरोह के सदस्य कार के साथ वहीं मौजूद हैं। इस सूचना पर मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल में घेराबंदी कर दी गई और दो ट्रकों के अलावा कार को बरामद करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर निवासी सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ, आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी धोगट पट्टी भोसाण थाना धोघट जिला बागपत और फरीद पुत्र इरशाद निवासी सुजुडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के कब्जे से एक-एक चाकू भी बरामद किए गए है।

पुलिस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, एसआई विनय शर्मा, आदित्य सैनी, एएसआई योगेन्द्र कुमार, राजकुमार, हेड कांस्टेबल शहबान अली, कांस्टेबल अनित कुमार, सन्दीप छाबडी, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार शामिल रहे।