हल्द्वानी। शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रशासन ने इसे जल्द पूरा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को गौला पुल से नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनों से सड़क किनारे बने अतिक्रमण ध्वस्त किए। कई जगहों पर अतिक्रमण हटा दिया गया, जबकि कुछ हिस्सों में अभी भी अतिक्रमण बचा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे कल तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटाएं, अन्यथा जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे एक दिन के भीतर अपना अतिक्रमण हटाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गौला पुल से नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ हिस्सों में अतिक्रमण के कारण कार्य रुका हुआ था। बुधवार की कार्रवाई के बाद सड़क चौड़ीकरण के काम को बिना रुकावट के पूरा करने की कवायद तेज कर दी गई है।



Subscribe Our Channel









