Big Breaking : काठगोदाम चौकी प्रभारी की गौला बैराज में डूबकर मौत

597
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। होली के त्योहार ओर एक दुखद खबर सामने आई है। काठगोदाम पुलिस चौकी प्रभारी की गौला नदी में डूबकर मौत हो गई है। उनका शव काठगोदाम गौला बैराज में मिला। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने भी अस्पताल पहुँचकर घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी अमरपाल होली का त्योहार मनाने के बाद दोस्त के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे। इसी दौरान वह तेज़ बहाव में डूब गए। उनके साथ मौजूद दोस्त सिपाही दीपक कुमार भी नदी में डूबने लगा। दोनों को जल पुलिस के जवान प्रताप गढ़िया ने पानी से बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने चौकी प्रभारी अमरपाल को मृत घोषित कर दिया।

चौकी इंचार्ज अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे। वहीं, घटना की सूचना पाकर एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।