हल्द्वानी में वकीलों पर कातिलाना हमला, 5 जख्मी, देर रात तक कोतवाली में ‘फूटा आक्रोश’

434
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। हल्द्वानी में गुरुवार देर रात बड़ी घटना हो गई। शहर के पॉश इलाके जजी कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं पर कातिलाना हमला (Killer attack on lawyers) कर दिया गया। इस हमले में पांच वकील घायल हो गए। इससे वकीलों में आक्रोश भड़क गया और वे काेतवाली पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार गुरुवार रात बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारी समेत कई अधिवक्ता नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के निकट एक होटल से खाना खाने गए थे। खाना खाकर होटल से लौटते समय रास्ते में एक कार व स्कूटी में करीब सात युवक पहुंच गए और अधिवक्ताओं से गालीगलौच करने लगे। अधिवक्ताओं ने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने धारधार हथियारों से हमला (Killer attack on lawyers)  कर दिया। इसमें अधिवक्ता कुंदन बिष्ट, किशोर जोशी, गौतम पांडेय और योगेश लोहनी जख्मी हो गए। इन सभी के सिर पर चोट आई है, जबकि अधिवक्ता राजीव ओली के पैर में चोट आई है।

सरेराह मारपीट होता देख आसपास के लोग जुटन लगे तो सभी आरोपी युवक भाग निकले। इसके बाद सभी जख्मी अधिवक्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। वहीं, मामले की सूचना जब अन्य अधिवक्ताओं को मिली तो सभी आक्रोशित होकर देर रात ही कोतवाली पहुंच गए और आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बार एसोसिएशन ने जानलेवा हमला (Killer attack on lawyers)  करने वाले वैलेजली लाज निवासी दो नामजद युवकों समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

वहीं, कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र चुफाल की तहरीर पर वैलेजली लाज निवासी सुमित बिष्ट, आलोक समेत सात लोगों पर हत्या का प्रयास करने, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले (Killer attack on lawyers)  की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।