अमित शाह के मंच से नीचे उतारे गए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, गुस्से में लाैटे घर

464
खबर शेयर करें -

देहरादून। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी में शुक्रवार को एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी सामने आ गई। यह नाराजगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। एक तरफ महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य नाराज होकर जेटीसी हेलीपैड से वापस लौट गईं। वहीं, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अमित शाह के कार्यक्रम के मंच से ही उतार दिया गया।

यह भी पढ़ें : रेखा आर्य फिर हुईं नाराज, इस वजह से दून के जीटीसी हेलीपैड से वापस लौटीं

यह भी पढ़ें : अमित शाह की कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनौती, कहा- किसी भी चौराहे पर हो जाए खुुली बहस

अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान देहरादून के बन्नू कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच पर चढ़ गए तो उन्हें नीचे उतरने के लिए कह दिया गया। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर निकल गए। कार्यक्रम में विधायकों के लिए बैठने की अलग-जगह बनाई गई थी लेकिन चैंपियन को ये नागवार गुजरा और वह मंच पर चढ़ गए थे। जहां से उन्हें नीचे उतरने को कह दिया गया।

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।