न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। लखीमपुर हिंसा में किसानों को अपने वाहनों से कुचलन के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को आज जमानत मिल गई। आशीष मिश्र मामले में मुख्य आरोपी हैं। आज उन्हें हाई कोर्ट ने जमानत दे दी।
लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसक वारदात में आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामले में काफी विवाद बढ़ा तो एसआईटी ने जांच के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू सहित 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। हाईकोर्ट में आशीष मिश्र मोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था।
एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था। एसआईटी ने अपनी जांच में हिंसा के दौरान आशीष मिश्रा के हथियार से फायरिंग की पुष्टि भी की थी, जबकि आशीष मिश्रा ने कहा था उसने एक साल से उनके असलहों से कोई फायर ही नहीं किया।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।