दो युवकों और किशोर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जानें पूरा मामला

33
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले में दो युवकों और एक किशोर पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती बनाने का आरोप है।

यह मामला तब सामने आया जब किशोरी की तबीयत बिगड़ी और चिकित्सकीय जांच में पता चला कि वह गर्भवती है। किशोरी के परिजनों ने उसकी तबियत खराब होने पर डॉक्टर से सलाह ली, जिसके बाद अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से यह जानकारी मिली कि वह गर्भवती है। इस पर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की और इस दौरान तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें एक किशोर भी शामिल था। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि किशोर को किशोर संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ाया है।

वहीं, हल्द्वानी में भी एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक 36 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। युवक बिठौरिया मुखानी क्षेत्र का रहने वाला था और एक निजी स्कूल की बस चलाता था। कुछ समय से वह मानसिक परेशानी से जूझ रहा था और इस तनाव के चलते उसकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकीय परामर्श में चौंकाने वाली घटना सामने आई।