देहरादून। कोरोना काल के चलते अभी तक ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों के अभिभावक सिर्फ ट्यूशन फीस ही जमा कर रहे थे। अब जिन काक्षाओं का संचालन शुरू हो चुका है, उन बच्चों के अभिभावकों से स्कूल संचालक पूरी फीस ले सकेंगे।
शासन ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी आदेश में कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 11 के संबंध में कहा है कि जिन स्कूलों के संचालन की अनुमति दी गई है। उनमें कक्षा संचालन वाले बच्चों से पूरी फीस ली जा सकेगी। लेकिन जिन काक्षाओं के संचालन की अनुमति नहीं है, उनमें ऑनलाइन पढ़ाई पर स्कूल संचालक सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे। इसके अलावा लॉकडाउन की समय अवधि की ट्यूशन फीस अभिभावकों के अनुरोध के आधार पर किश्तों में लेने के लिए पहले ही निर्द्वषित किया जा चुका है।
Sorry, there was a YouTube error.