न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा।
जिले के ताड़ीखेत में विद्युत विभाग के लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। लाइनमैन शटडाउन वाले फीडर की जगह दूसरे फीडर पर चढ़ गया। इससे करंट की चपेट में आकर करीब 20 फीट ऊंचे पोल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीरूमदारा रामनगर निवासी जयपाल सिंह (36) पुत्र गिरधर सिंह ताड़ीखेत स्थित बिजली घर में उपनल के माध्यम से कार्यरत था। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली घर से कुछ दूरी पर ताड़ीखेत के पास से दो फीडर हैं। कुछ ही दूरी के अतंराल पर बने इन फीडरों से ताड़ीखेत टाउन और चमड़खान के लिए 11 केवी की हाइटेंशन लाइनें जातीं हैं। इसी दौरान चालू लाइन में करंट के झटके से वह पोल से सीधे नीचे गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से लाइनमैन को उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Subscribe Our Channel











