इशिता की गुड़िया ने तो अश्मित के बैट ने पहना मास्क

224
खबर शेयर करें -

बरेली। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी प्रयास कर रहे हैं। अधिकांश बच्चे ड्राइंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, मगर इशिता ने अलग ही अंदाज में लोगों को जागरूक किया। नोएडा की इशिता ने अपनी गुड़िया को भी मास्क पहना दिया तो उनके भाई अश्मित गुप्ता ने अपने बैट को मास्क पहना दिया। अश्मित और इशिता का कहना है कि सभी लोग इसी तरह से जागरूक हों। लॉकडाउन का पालन करें। अपने घरों में ही रहें। बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। और जब भी बाहर निकलें तो मास्क पहनना न भूलें। यह सब करेंगे तभी तो कोरोना को हरा पाएंगे। अश्मित गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ते हैं।