हरिद्वार। हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बना दिया गया। इस फैसले के बाद अब संतों में ही गुस्सा भड़क गया है। शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ने कहा निरंजनी अखाड़े ने गृहस्त को महामंडलेश्वर बनाकर सन्यास धर्म को कलंकित कर दिया है। यह एक गलत परंपरा की नींव डाली जा रही है। उन्होंने कहा महामंडलेश्वर जैसा पद गृहस्थ जीवन से अलग ऐसे संतो को दिया जाना चाहिए, जिसकी समाज के लिए तपस्या हो और वह पारिवारिक सुख सुविधाओं से दूर हो। जिसका सब कुछ समाज के लिए अर्पित हो। शिवानंद ने चेतावनी दी कि अगर अखाड़े ने अपना निर्णय नहीं बदला तो मैं कोर्ट में चुनौती देंगे।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











