उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड: दो मकान जलकर राख, 14 मवेशियों की दर्दनाक मौत

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार तड़के जिला मुख्यालय और मोरी ब्लॉक में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है। मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गांव में आग लगने से दो आवासीय भवन जलकर राख हो गए, जबकि 14 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जिला मुख्यालय क्षेत्र में जल संस्थान के जलकल स्टोर में लगी आग से लाखों का सामान नष्ट हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब पांच बजे जिला मुख्यालय के गोफियारा क्षेत्र के समीप जल संस्थान विभाग के जलकल स्टोर में अचानक आग लग गई। स्टोर में रखे प्लास्टिक पाइप और अन्य सामग्री ने आग पकड़ ली, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसी दौरान मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गांव में भी सुबह करीब पांच बजे एक आवासीय भवन में अचानक आग भड़क उठी। ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग विकराल रूप ले चुकी थी और देखते ही देखते दो मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन आग में बंधे मवेशी बाहर नहीं निकल पाए।

इस हादसे में रामचंद्र की दो गाय और एक बैल, भरत मणि पुत्र केदार दत्त की पांच बकरियां और एक गाय, तथा ममलेश की दो भेड़, एक गाय और दो बकरियां जलकर मर गईं। इसके अलावा घरों में रखा खाद्यान्न, कपड़े, नकदी, आभूषण और अन्य जरूरी सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।

आग की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। राजस्व विभाग की टीम भी नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर भेजी गई है।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गांव में आग लगने की सूचना पर संबंधित टीमें तत्काल मौके पर भेज दी गई हैं। नुकसान का सही आंकलन टीम की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।