न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ( haldwani) : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balyutiya) ने हल्द्वानी के एमबीपीजी महाविद्यालय (MBPG College) में सीटें बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्र नेताओं के आंदोलन को धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के समर्थन से छात्रों में जोश आ गया। कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपक बल्यूटिया ने सरकार से सवाल किया कि सरकार बताए अच्छे अंकों से इंटर पास विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिये कहां जाएं?
एमबीपीजी कॉलेज में घटा दी गईं 250 सीटें
कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balyutiya) ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के उत्थान करने में पूरी तरह विफ़ल रही है जिसका ख़ामियाजा छात्रों को भुगतना पढ़ रहा है। हल्द्वानी कॉलेज (MBPG College) में 3680 सीटें थी, जिसमें 560 सीटें कम कर दी गई हैं। MBPG College में बीएससी (B.Sc.) में 320 तथा बीकॉम (B. Com) 240 सीटें हटाई गई हैं जिस कारण छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। छात्रों को मजबूर होकर बेमियादी अनशन पर बैठना पड़ रहा है। सरकार को आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तुरंत सुध लेनी चाहिए।
छात्रों के साथ अहित नहीं होने देंगे
दीपक बल्यूटिया (Deepak Balyutiya) ने कहा कि एमबीपीजी महाविद्यालय (MBPG College) के छात्रों के साथ अहित नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी छात्रों के हितों के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। सरकार को छात्रों की मांगें माननी ही होंगी। होर्डिंगों पोस्टेरों में अच्छे नारे देने वाली भाजपा सरकार उच्च शिक्षा की बेहतरी के कुछ नहीं कर पाई। इस मौके पर उनके साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भुवन तिवारी, महासचिव वीरेंद्र जग्गी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, शैलेंद्र दानू, वसीम अली, रेहान मियां, हिमांशु पांडे,ज़ाहिद कुरेशी, मोहन सनवाल आदि मौजूद रहे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।