एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 26 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध निर्माण पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने  रविवार को देहरादून के शिमला बाईपास, मेहुवाला माफी, हरबजवाला, बुद्धपुर, नया गांव और विकासनगर क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाते हुए कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया और छह स्थानों पर निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया।

यह अभियान एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें प्राधिकरण की टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए करीब 26 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इसके साथ ही व्यवसायिक और आवासीय उपयोग के लिए बनाए जा रहे छह अवैध भवनों को सील कर दिया गया।

एमडीडीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह अभियान राज्य सरकार की उस नीति के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राजधानी देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों को सुनियोजित और नियमबद्ध विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्पष्ट मंशा है कि प्रदेश में अवैध निर्माणों पर सख्ती बरती जाए और शहरी विकास को विनियमित एवं सतत रूप दिया जाए।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति या नक्शा पास कराए किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।