ऊधमसिंह नगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ की सदस्यता खत्म

228
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास अब जिला पंचायत के सदस्य नहीं रहे। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया है ।
गौरतलब है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे चुनाव लड़ा था, जिसकी शिकायत शासन को भेजी गई थी । जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था, जिसने यह पाया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे चुनाव लड़ा था । इस मामले में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
अब उनकी जिला पंचायत सदस्यता रद्द कर दी गई है । डीपी आरओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि त्रिनाथ विश्वास अब जिला पंचायत के सदस्य नहीं रहे हैं ।