न्यूज जंक्शन 24, हरिद्वार।
एक दुकान के विवाद में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर में रानीमोड़ पर मंत्री के प्रतिनिधि किशन बजाज ने एक दुकान खरीदी है। दुकान को लेकर पहले से ही कुछ विवाद है। गुरुवार को बजाज कुछ साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे, पड़ोस में मौजूद मोबाइल विक्रेता ने दुकान के दूसरे दावेदार को भी फोन मिला दिया। वह भी पहुंच गया। बजाज और दूसरे पक्ष में जमकर कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट तक नौबत आ गई। बजाज का आरोप है कि मनीष अपने तमाम समर्थकों के साथ आये और पीटना शुरू कर दिया। मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी का कहना है कि दूसरे पक्ष से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











