मनचलों ने पहले युवती को छेड़ा, विरोध किया तो अभद्रता की। फिर युवती ने उठाया यह चौकाने वाला कदम

269
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर

शहर में मनचलों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि राह चलते बारदात की जा रही है। सोमवार को काशीपुर रोड स्थित भूरारानी गेट के पास भदईपुरा निवासी युवती से छेड़छाड़ कर दी गई। विरोध करने पर पीड़िता से अभद्रता करते हुए आरोपितों ने उसके साथी की पिटाई कर डाली। शोर होने पर आरोपित फरार हो गए। पीड़िता ने दो लोगों के खिलाफ़ मुकदमा कराया है।

पुलिस का कहना है भदईपुरा निवासी एक युवती अपने साथी के साथ सोमवार को काशीपुर रोड से होते हुए घर को आ रही थी। भूरारानी गेट के पास से दो अज्ञात युवकों ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती के साथी ने इसका विरोध किया तो उससे मारपीट करने लगे। जिससे वह चोटिल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख आरोपित फरार हो गए। बाद में पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल कैलाश चंद्र भटट का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।