उत्तराखंड का मौसम अगस्त के शुरूआती दिनों में फिर से बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताते हुए राज्य के कई जिलों में सतर्क रहने को कहा है।
शुक्रवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और अति तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी की है।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बादलों का जमावड़ा बढ़ गया है और मानसून की रफ्तार भी तेज हो गई है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी करते हुए सभी जनपदों में तेज बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
फिलहाल बारिश के तेज होने या रुकने को लेकर कोई राहत नहीं मिल रही है और आगामी दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी बचाव उपाय अपनाने की अपील की है। आम जनता से अनुरोध है कि वे बारिश से जुड़ी संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।



Subscribe Our Channel











