मॉनसून की ट्रफ लाइन बनी आफत, अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी बारिश

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड इस समय मॉनसून की मेहरबानी और मार दोनों झेल रहा है। राज्य के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का जोर थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे सड़कें, नदियां और संपूर्ण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठ रही नमी भरी हवाओं की वजह से मॉनसून पूरे शबाब पर है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन सतर्क है।

मॉनसून की ताकत का अंदाजा पिछले 24 घंटों में उफान पर आई नदियों और मलबे से जमी सड़कों से लगाया जा सकता है। यमुनोत्री और केदारनाथ जैसे पवित्र तीर्थस्थलों की यात्राओं पर भी भारी बारिश का असर पड़ रहा है। इन स्थानों की क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। 17 जुलाई तक देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम भारत से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जिससे बारिश और तेज होने की आशंका है।