कुट्टू के आटे से 90 से ज्यादा बीमार, सीएम धामी पहुंचे अस्पताल, निर्देशों पर कार्रवाई

38
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कुट्टू के आटे के सेवन से 90 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं, जिसके बाद उनका उपचार कोरोनेशन और दून चिकित्सालय में चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीमार लोगों का हाल जानने के लिए कोरोनेशन अस्पताल का दौरा किया और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सहारनपुर से आए कुट्टू के आटे में मिलावट की संभावना से यह घटना हुई। मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पतालों में भर्ती किया गया। कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को उचित इलाज दिया जाए और जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस दुकान से कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ था, उसे सील कर दिया गया है। इसके अलावा, सहारनपुर के जिला प्रशासन को भी मामले की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए संबंधित विभागों को जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून  सविन बंसल, एसएसपी देहरादून  अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।