बच्चों की पिटाई पर सास ने डांटा, बहू ने खा लिया जहर। फिर यह हुआ

330
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बागेश्वर।

जिले की कांडा तहसील के गांव में एक महिला ने पढ़ाते समय अपने बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर डाली। बहू की इस हरकत से नाराज सास ने जब बहू को डांटा तो उसने गुस्से में आकर जहर गटक लिया। बहू की हालत गंभीर बनी हुई है।
कांडा तहसील के पाली बगयाली गांव की 27 वर्षीय महिला लता अपने बच्चों को पढ़ा रही थी। पढ़ाते वक्त किसी बात पर बच्चों को बुरी तरह पीट डाला। इस बात पर सास ने नाराजगी जताई। जिस पर सास-बहू में झगड़ा शुरू हो गया। काफी देर तक झगड़ा होने के बाद बहू कमरे में चली गई और वहां उसने जहर घटक लिया। कमरे से बाहर जब निकली तो वह उल्टियां कर रही थी। हालत खराब होते देख सास पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसके मुंह से झाग भी आने लगे। चिकित्सक डॉक्टर हरीश पोखरिया के पूछने पर उसने जहर खाने की पुष्टि की। चिकित्सक उपचार में लगे हैं। हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है।
इधर, थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने बताया महिला से पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।