न्यूज जंक्शन 24, ग्वालियर : प्यार में आदमी किस कदर अंधा हो जाता है, इसकी बानगी ग्वालियर में देखने को मिली। एक युवक अपनी प्रेमिका के प्यार में इस कदर संवेदनहीन हो गया कि उसका मकान बनवाने के लिए मां से रुपये मांगता रहा। जब मां ने रुपये नहीं दिए तो उसने मां की ही गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, 55 वर्षीय सांताबाई जाटव की तीन संतान में बड़ा बेटा प्रदीप, बेटी सुषमा और छोटा बेटा 30 वर्षीय संजय जाटव है। प्रदीप मां के घर के पास ही पत्नी, बच्चों के साथ रहता है। बेटी की शादी हो चुकी है। सांताबाई के साथ उसका छोटा बेटा संजय रहता था। सांताबाई ने एक साल पहले गुढ़ा क्षेत्र में जमीन बेची थी, जिससे उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे। इधर, संजय का किसी महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह कई बार मां से प्रेमिका का मकान बनवाने के लिए रुपये मांग चुका था, लेकिन मां हर बार मना कर देती थी। वह रुपये देने के लिए मां पर दबाव बनाता था। सोमवार सुबह उसने मां से पैसे मांगे थे, पैसे देने से मां ने मना कर दिया था। जिस पर घर में विवाद हो गया। आवेश में आए, संजय ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी।
प्रेमिका का घर बनवाने के लिए नहीं दिए रुपये तो बेटे ने कर दी मां की हत्या
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











