न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राज्य के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावार गांव में मंगलवार शाम खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलिंडर में अचानक हुए धमाके (explosion in the cylinder) से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई। इन बच्चों की मां खाना बना रही थी और ये पास में खेल रहे थे। इसी बीच मां किसी काम से कमरे के बाहर गई, तभी रसोई गैस सिलिंडर फट गया (explosion in the cylinder)। वहां फैली आग में पांचों बच्चे जिंदा जल गए। दो अन्य इस घटना में जख्मी हुए हैं।
घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुरी तरह झुलसे पांचों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार गांव के छोटू पासवान की पत्नी रसोई गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी। उनके पास में ही 12 साल का बेटा अंकुश और चार बेटियां अंशु कुमारी (8), सीमा कुमारी (4), शिवानी कुमारी (6) और सोनी कुमारी (3) खेल रही थीं। इसी बीच इन बच्चों की मां किसी काम से रसोई के कमरे से बाहर गई तभी गैस सिलिंडर में जोरदार धमाके (explosion in the cylinder) के साथ आग लग गई। वहां खेल रहे उक्त पांचों बच्चों आग में बुरी तरह झुलस गए।
धमाके (explosion in the cylinder) और आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के बाद झुलसे बच्चों को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके पहले ही पांचों दम तोड़ चुके थे। दो अन्य घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











