राजू अनेजा
न्यूज जंक्शन 24, लालकुआ। क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं एवं विकास कार्य को लेकर पूर्व चेयरमैन पवन चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट से मिले।
दोनों वरिष्ठ नेताओं ने भट्ट के समक्ष लालकुआं वासियों को मालिकाना हक , बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, लालकुआं नगर पंचायत का सीमा विस्तार करने, नगर में आधार कार्ड सेंटर एवं नगर में बाईपास निर्माण सहित क्षेत्र की तमाम बड़ी मांगों से अवगत कराया। लगभग 1 घंटे तक चली वार्ता के बाद क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने जल्द इनको पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह 24 घंटे तक तत्पर हैं। जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ भाजपा को शिखर तक पहुंचाया है वह सभी देवतुल्य जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को उत्तराखंड के प्रमुख लोक पर्व घी तयार की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
लालकुआं के सीमा विस्तार की मांग ने जोर पकड़ा, सांसद से मिले पवन चौहान और प्रदीप बिष्ट। बोल दिया यह साफ-साफ
Sorry, there was a YouTube error.