ऊधमसिंह नगर में हत्या, जीजा ने साले को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

421
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला आज फिर एक खूनी वारदात से दहल उठा। जिले में मामूली विवाद में जीजा ने साले की लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव में आए मृतक का भाई भी बुरी तरह जख्मी हो गया।

मामला नानकमत्ता के बिजली कालोनी का है। यहां रहने वाले पतरस ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गुरुवार शाम उसके पोते की बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में उसका दामाद कुछ संदिग्ध दोस्तों को लेकर पहुंचा। तो उसके बेटे अजय वाल्मीकि ने दामाद से खाना के लिए कहा। मगर खाना खाने के बजाय वह विवाद करने लगा।

मेहमानों के बीच विवाद होता देख अजय अपने जीजा के साथ बाहर चला गया, जहां उनका छोटा बेटा भी पहुंच गया। वहीं, आरोपित ने साथियों संग अजय और छोटे बेटे सानिया पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। शोर शराबा सुन लोग पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। वहीं, घायल अजय वाल्मीकि, सानिया वाल्मीकि को अस्पताल ले जाया गया, जहां अजय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।