प्रेम प्रसंग में बुनी गई हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में 18 जनवरी को गोली मारकर की गई लैब कर्मचारी वसीम (21) की हत्या का पुलिस ने 339 दिन बाद खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड अभिमन्यु, निवासी ग्राम सकौती, गुरुकुल नारसन मंगलौर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का एक महिला होमगार्ड से प्रेम प्रसंग था। वसीम उसी महिला को परेशान करता था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि वसीम का शव 18 जनवरी को गढ़मीरपुर में सड़क पर मिला। शव को धार्मिक रीति-रिवाज से नहलाते समय उसकी कमर में गोली का छेद दिखाई दिया, जिससे परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वसीम की हत्या गोली मारकर की गई थी।

जांच में देरी के बाद एसपी सिटी अब प्रताप सिंह को हत्याकांड का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई। रानीपुर कोतवाल शांति कुमार गंगवार, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र बिष्ट और वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने टीम के साथ संदिग्धों से पूछताछ की।

सुराग मिलने पर सोमवार शाम आरोपी अभिमन्यु को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने 18 जनवरी को वसीम की रेकी की और बहादराबाद से लैब लौटते समय उसकी पीठ में गोली मारी। आरोपी ने महिला होमगार्ड की स्कूटी का इस्तेमाल किया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि महिला होमगार्ड की किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं पाई गई।