उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल में तैनात आरक्षी किशन सिंह का चयन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सुरक्षा सहायक के पद पर किया गया है। उन्हें इस पद पर अधिकतम चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
इस उपलब्धि को उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवाभाव का परिणाम बताया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने किशन सिंह को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह चयन उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व का विषय है।
डीजीपी ने आशा व्यक्त की कि किशन सिंह अपने नए दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे और भारत सरकार व उत्तराखंड पुलिस की गरिमा को और ऊँचाई देंगे।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











