नैनीताल। बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ नैनीताल पहुंची हुई हैं। गुुरुवार रात ही वह अपने पति रोहनप्रीत सिंह, पिता ऋषिकेश, मां नीति और भाई टोनी कक्कड़ समेत परिवार के 14 सदस्यों के शहर पहुंच गई थीं।
शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के बाद वह मालरोड की सैर पर निकल गई, मगर अचानक नेहा की तबीयत बिगड़ गई तो वह होटल लौटने लगीं। मगर इस बीच वह जाम में फंस गईं। इसकी जानकारी होने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और जाम खुलवाया और हाथ आए मौके के भुनाकर नेहा कक्कड़ के साथ फोटो भी खिंचवा ली। दोपहर करीब दो बजे नेहा होटल पहुंचीं और उसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकलीं।
शहर के लोगों को जब नेहा कक्कड के शहर में होने की जानकारी मिली तो वे उस होटल के बाहर जुट गए, जहां नेहा परिवार के साथ ठहरी हुई हैं, मगर होटल के सुरक्षा कर्मियों ने किसी को होटल के अंदर नहीं जाने दिया। होटल कर्मियों के मुताबिक वह रविवार तक नैनीताल में ही रहेंगी। इस बीच यहां की पर्यटन स्थलों की सैर करेंगी और मां नयना देवी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी जाएंगी।