UP: नेता जी ने लघुशंका में लगा दी देरी, विधायक बनने का सपना रह गया अधूरा

643
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक गजब का मामला सामने आया है। प्रदेश की गाजियाबाद सीट से नामांकन करने पहुंचे एक उम्मीदवार के लघुशंका करने में ज्यादा समय लगाने से वह पर्चा दाखिल करने से चूक गए।

गाजियाबाद में नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे लोकबंधु पार्टी के महेंद्र का चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह गया। वजह लघुशंका से लौटने में हुई देरी बनी। पर्चा दाखिल न होने से दुखी महेंद्र बार-बार यही कह रहे थे कि अचानक शौचालय जाना पड़ा और पर्चा दाखिल नहीं कर पाया। महेंद्र ने बताया कि पार्टी ने साहिबाबाद सीट से उन पर भरोसा जताया था जो वह कायम नहीं कर सके।

महेंद्र ने बताया कि पार्टी ने एक दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार बनाया था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकले तो सबसे पहले नामांकन फार्म की औपचारिकता पूरी करने के लिए सीधे तहसील गए। यहां तीन घंटे कागजात को तैयार करने में लग गया। वकील के पास कुछ समय लग गया।

वह करीब 2.55 बजे कलक्ट्रेट में दाखिल हुए। गेट से नामांकन कक्ष तक पहुंचने पर उन्हें लघुशंका लगी। उन्होंने कक्ष में जाने से पहले शौचालय की ओर रुख किया, निवृत्त होकर नामांकन कक्ष तक पहुंचते-पहुंचते तालाबंदी होने लगी। आरओ ने कहा कि दो मिनट लेट हो, पर्चा दाखिल नहीं होगा।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।