उत्तराखंड रोडवेज बेड़े में नई क्रांति, 100 बसें जल्द आएंगी

8
# Uttarakhand roadways
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम में बसों का बेड़ा जल्द बढ़ जाएगा। निगम अपने घाटे से उबरने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अपने रोडवेज बेड़े का विस्तार कर रहा है। निगम को 30 नवंबर तक नई बीएस-6 मॉडल की 100 बसें मिलने वाली हैं, जो पिछले साल से चल रही कवायद का हिस्सा हैं।

हालांकि, पुराने और कंडम हो रहे वाहनों के कारण बेड़े में अभी भी कमी है। इसे पूरा करने के लिए निगम ने 200 और बसों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी की है।

साल 2027 में होने वाले अर्धकुंभ को देखते हुए निगम ने 10 इलेक्ट्रिक और 1000 नई बीएस-6 साधारण बसों के लिए 665 करोड़ रुपए का बजट मांगा है। इसमें 350 करोड़ अर्धकुंभ निधि से और बाकी राशि स्व-वित्तीय व बैंक लोन से मिलने का प्रस्ताव है। अर्धकुंभ में लाखों तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंचेंगे, इसलिए यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है।

वर्तमान में निगम के बेड़े में करीब 850 बसें संचालित हो रही हैं। प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने बताया कि निगम का प्रयास न सिर्फ बसों की संख्या बढ़ाने का है, बल्कि बेड़े में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बसों का समावेश करने का भी है।

नवंबर 2024 में निगम को 130 नई बसें मिली थीं और इस साल नवंबर तक 100 और बसें प्राप्त होंगी। इसके अलावा अनुबंध के आधार पर कुछ एसी बसें भी इसी महीने के अंत तक निगम को मिल जाएंगी।

पुराने बसों को समय-समय पर हटाया जा रहा है। 100 नई बसों के अतिरिक्त 200 बसों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वहीं, अर्धकुंभ 2027 के दृष्टिगत निगम ने कुंभ निधि से 700 नई बसों की डिमांड भी की है, जिस पर उच्च स्तर पर विचार चल रहा है।