Traffic Diversion : हल्द्वानी शहर में लागू हुआ है नया ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले इसे जरूर देखें

752
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में किसी वीआईपी के दौरे से लेकर राजनीतिक व धार्मिक आयोजनों पर अब ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। एसपी यातायात हरीश वर्मा ने सीपीयू और यातायात पुलिस को इसके निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्हें ट्रैफिक डायवर्जन का खाका भी बना लिया है, जो उन्होंने सीपीयू और यातायात पुलिस के जवानों से साझा किया।

यह भी पढ़ें : नैनीताल आया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार, पांच दिनों तक करेंगे सरोवर नगरी की सैर

यह भी पढ़ें : नैनीताल पहुंचे नार्वे के राजदूत, बोले- खूबसूरत हिल स्टेशन है, काफी सुना था, इसलिए चले आए

हल्द्वानी में जाम बड़ी समस्या बन चुकी है। आए दिन हर इलाके में वाहनों की स्पीड थमती नजर आती है। किसी वीआईपी के आगमन या फिर कोई अन्य राजनीतिक या धार्मिक आयोजनों में जब भीड़ सड़कों पर उमड़ती है ताे आम जनता को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कें भीड़ से ही खचाखच भर उठती हैं। ऐसें में वाहन तो क्या पैदल चल रहे लोग भी जाम में फंसकर रह जाते हैं। कई बार एंबुलेंस तक को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल पाता।

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने अब वीआईपी के दौरे से लेकर राजनीतिक व धार्मिक आयोजनों के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। गुरुवार को इसे लेकर उन्होंने पुलिस बहुउद्देशीय भवन में सीपीयू व यातायात पुलिस कर्मियों की बैठक भी ली और निर्देश जारी किए। कहा यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Uttrakhand में सनसनीखेज वारदात, डकैती के केस में गिरफ्तार बदमाश सिपाही की हत्या कर हुआ फरार, मचा हड़कंप

इन रास्तों से गुजरेंगे वाहन
  • नरीमन काठगोदाम से खेड़ा गोला पुल होते हुए तीन पानी बाईपास बरेली रोड
  • नरीमन काठगोदाम से सीधे हाईडिल-तिकोनिया-कालाढूंगी चौराहा-गांधी इंटर कॉलेज चौराहा होते हुए मंडी तीनपानी तिराहा
  • कालटैक्स से पनचक्की होते हुए चंबल पुल लालडॉठ-कालाढूंगी रोड
  • कालाढूंगी तिराहे से अर्बन बैंक मुखानी-लालडांठ से कुसुमखेड़ा कमालुवागंजा कालाढूंगी रोड
  • सिंधी चौराहे से आईटीआई-टीपीनगर-पंचायत घर-रामपुर रोड

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।