नोवाक जोकोविच की बादशाहत कायम, चार घंटे से ज्यादा देर तक चले मुकाबले के बाद जीता French Open

156
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में दुनिया के पांचवे वरीयता प्राप्त ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हरा दिया है। रविवार को पेरिस में करीब सवा चार घंटे से ज्यादा देर तक खेले गए पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में उन्होंने सितसिपास को 6-7 (6-8), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ वह 52 साल में चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि 2004 के बाद पांचवें और निर्णायक सेट में जाने वाला यह पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है। साल 2005 में राफेल नडाल ने पहला फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

पहले दो सेट में सितसिपास ने शानदार खेला और एकतरफा अंदाज में 7-6 (2), 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने वापसी की और अगले तीन सेट 6-3, 6-2, 6-4 से जीत लिया। फाइनल सेट में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि सितसिपास जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सितसिपास ने फाइनल मुकाबले में जोकोविच को जबरदस्त टक्कर दी और मैच के अंतिम क्षणों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा।

फेडरर और नडाल के रिकॉर्ड से एक कदम दूर

जोकोविच अब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर हैं। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने जीते हैं। दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा पांच विमंबलडन, तीन यूएस ओपन और दो फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।

पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे सितसिपास

सितसिपास पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। 22 साल के सितसिपास ने शुक्रवार को खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। सितसिपास ने दुनिया छठे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव को तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया था। वहीं, जोकोविच ने एक मैराथन सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व नंबर-3 स्पेन के राफेल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था। जोकोविच ने चार घंटे 22 मिनट तक चले इस मुकाबले में 13 बार के चैंपियन नडाल को नडाल को 3-6, 6-3, 7-6(4), 6-2 से मात दी थी।