उत्तराखंड में अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी, 6 जगह लगेंगे डाॅप्लर रडार, यह ऐसे रोकेगा आपदा

329
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुरू से ही दगा देता रहा है। इसका सटीक अनुमान न लग पाने से हर बार यह मुसीबत लेकर आता रहा है। प्रदेश के पर्वतीय इलाके ऐसे मौसमी आफत का सामना ज्यादा करते हैं। जिससे लोगों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ता है। मगर अब इससे बचना थोड़ा संभव हो सकेगा। क्योंकि उत्तराखंड में अब 6 नए डॉप्लर रडार लगाने की तैयारी की जा रही है।

उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील प्रदेश है। शायद ही यहां कोई ऐसा मॉनसून सीजन रहा है, जिसमें उत्तराखंड ने आपदा का दंश न झेला हो। उत्तराखंड में मौसम की इन्हीं दुश्वारियों को देखते हुए प्रदेश में 6 नए डॉप्लर लगाने की तैयारी की जा रही है। अभी प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में लगा हुआ है। हालांकि एक डॉप्लर रडार हाल ही में टिहरी जिले के सुरकंडा में लगाया गया था, लेकिन अभीतक वो चालू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगले महीने की शुरुआत में सुरकंडा वाला डॉप्लर रडार काम करने लगेगा।

उत्तराखंड के मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस तरह का एक डॉप्लर रडार हाल फिलहाल में पौड़ी जिले के लैंसडॉउन में लगाया जाना है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और धारचूला में भी नए डॉप्लर रडार स्थापित होंगे। मैदानी इलाकों में देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में डॉप्लर रडार लगाए जाने हैं।

क्या है डॉप्लर रडार

डॉप्लर रडार लगने के बाद मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी। यह एक तरह से रियल टाइम वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम है और इससे यह पता चलता है कि मौसम की एक्टिविटी की क्या स्थिति है। विक्रम सिंह ने बताया कि डॉप्लर रडार हर 15 मिनट में मौसम की सटीक जानकारी देता है। किस समय बादलों की क्या एक्टिविटी है, इसकी जानकारी लोकेशन के मिल जाती है। डॉप्लर रडार का रेडियस 100 किलोमीटर का है और जहां पर भी स्टेशन होगा, वहां यह अपने चारों तरफ के 100 किलोमीटर के दायरे में वेदर मॉनिटरिंग कर सकता है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।