नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद अब हरियाणा से खबर है कि यहां सांसद के वाहन ने लखीमपुर खीरी जैसी घटना दोहराने की काेशिश की है। हरियाणा के किसानों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसद नायब सैनी की कार ने प्रदर्शनकारी किसानों को अंबाला में रौंदने की कोशिश की, जिसमें एक किसान घायल हो गया है। घायल किसान को नारायणगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन, रिटायर्ड जज प्रदीप श्रीवास्तव करेंगे जांच
ये भी पढ़ें : लखनऊ के पास भयानक सड़क हादसा, चीख पुकार से टूटा हाईवे का सन्नाटा, 9 की मौत, 30 घायल,
नायब सैनी कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से सांसद हैं और कोरोना योद्धाओं में शामिल चिकित्सा और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने अंबाला गए थे। वहां से लौटते समय ये तथाकथित घटना हुई। प्रदर्शनकारी किसान सैनी के दौरे का विरोध करने के लिए ही वहां जमा हुए थे। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और कारों का काफिला उस क्षेत्र से बाहर निकलने लगा, तभी वाहनों में से एक ने कथित तौर पर एक किसान को टक्कर मार दी।
ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।