देहरादून : कोरोना संक्रमण की दर मैं सुधार को देखते हुए अब प्रदेश सरकार s.o.p. में काफी रियायतें देने जा रही है। सबसे बड़ी रियायत उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर की बाध्यता को खत्म करने की है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत संकेत दे दिए हैं। जल्द ही 4 अगस्त के बाद इस व्यवस्था के लागू होने की संभावना है।
कोविडकाल के चलते उत्तराखंड सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर ही rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश देने के आदेश दिए थे, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण दर काफी नीचे है और कई हिमालई राज्यों में भी इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। इसको देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार भी अपने यहां आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था को खत्म करने जा रही है। उदाहरण के लिए हिमाचल प्रदेश में भी बाहर से आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। इन सब को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि वर्तमान में 4 अगस्त तक s.o.p. लागू है। 4 अगस्त के बाद सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आवागमन की छूट दे देने पर विचार कर रही है। अब उनके लिए बॉर्डर पर आरटी पीसीआर की रिपोर्ट दिखाना बाध्य नहीं होगा। हां इतना जरूर है जिन्होंने वैक्सीन ले ली है और अगर कहीं पर आकस्मिक चेकिंग होती है तो उनको वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखानी ही होगी, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को यह अधिकार होगा कि वह किसी भी समय बाहर से आए लोगों की स्वास्थ्य जांच कर सकें इसके लिए बाहरी राज्यों के लोगों के लिए भी सहयोग करना होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है। उन्होने कहा कि जल्द ही और रियायतें देने पर भी विचार करेगी।


Subscribe Our Channel











