उप्र-उत्तराखंड के बीच बस सेवा शुरू होने में कुछ इंतज़ार, सिर्फ यह औपचारिकता बाकी

202
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ ।

कोरोना संकटकाल के बीच अब लोगों के आवागमन की राह भी आसान होती जा रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बस सेवा जल्द शुरू होगी, इसके लिए अधिकारियों के बीच वार्ता हो गई। अब सिर्फ उत्तराखंड के अधिकारियों की ओर से एक पत्र भेजने की औपचारिकता भर बाकी रह गई है।
परिवहन निगम उप्र के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारिया ने कहा कि एक-दो दिन में अगर उत्तराखंड के अधिकारी पत्र भेज देते हैं तो बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
इसके अलावा चार राज्यों के बीच बस संचालन को मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को लखनऊ से दिल्ली के बीच साधारण बस सेवा आलमबाग बस अड्डे से शुरू हो गई। वहीं राजस्थान के जयपुर के लिए ऐसी बसें शुक्रवार से चलेंगी। यात्री दिल्ली और जयपुर की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। इसके अलावा हरियाणा के गुड़गांव व चंडीगढ़ की बसें एक-दो दिन बाद चलेंगी।