उत्तराखंड में अब कक्षा 1 से 10वीं तक के स्कूल भी खुलेंगे, इस दिन से खोलने के हुए आदेश

586
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में अब छोटी कक्षा के बच्चों के लिए भी स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली गई है। मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कक्षा एक से 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया जाएगा। इन कक्षाओं में अभी तक ऑनलाइन पढ़ाई चल रही हैं।

मुख्य सचिव के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए 7 फरवरी से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि, इसको लेकर विस्तृत आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। लेकिन शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूलों को 7 फरवरी से खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शिक्षा विभाग ने अब स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कड़ी में जहां पहले ही 10वीं 11वीं 12वीं की कक्षाओं को खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं। वहीं, अब कक्षा एक से 9वीं तक की कक्षाओं के स्कूलों को भी खोलने के आदेश हो चुके हैं। हालांकि, अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन महकमे के नए आदेश के मुताबिक 7 फरवरी से कक्षा 1 से 9वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।