UP में अब कल से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल भी खुलेंगे, सीएम ने दिए हर दिन सैनिटाइजेशन के निर्देश

286
खबर शेयर करें -

लखनऊ। काेरोना के मामले कम होने पर स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं। कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने के बाद अब एक सितंबर से कक्षा एक से पाचवीं तक के विद्यालय भी खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 की बैठक में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य हर दिन हो। पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में किया बड़ा एलान, इन चीजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा …

यह भी पढ़ें : छात्रनेताओं के हंमामे के कारण कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कल से शुरू होने वाली परीक्षा टाली, अब अक्टूबर में जारी होगी नई तिथि

साथ ही ये भी निर्देश दिया है कि स्कूल या कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से हो। यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके भुगतान में विलंब न हो। छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।