हल्द्वानी : भारत विकास परिषद अब गांव को गोद लेकर उसमें सेवा कार्य करेगा। ऐसा निर्णय परिषद की प्रांतीय कार्यशाला में लिया गया। इसके अलावा परिषद का विस्तार करने, समाज को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई।
रविवार को भारत विकास परिषद उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यशाला, परिषद की काठगोदाम शाखा के अतिथ्य मे संपन्न हुई। प्रारम्भ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, रिजनल सचिव नरेन्द्र अरोरा एवं अजय अग्रवाल आदि ने सामूहिक दीप प्रज्वलन करके किया। प्रान्त की 15 शाखाओ के 80 पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं अपने 1वर्ष के सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।
बताया गया कि सेवा कार्य मे काठगोदाम शाखा ने अब तक 20 कोविड वेक्सीनेशन शिविर मे 5000 से अधिक व्यक्तियों को वेक्सीन लगाए एवं पिछले 6 माह मे प्रान्त की 4 शाखाओ ने 250 यूनिट से अधिक रक्त दान शिविर मे रक्त एकत्रित किया। लगभग सभी शाखाओ ने संस्कार के कार्क्रम समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता एवं गुरु बंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम किये। रिजनल सचिव अजय अग्रवाल ने सेवा कार्य मे सरकारी योजनाओं तथा अटल आयुष्मान योजना आदि के कार्ड बनाने मे लोगो की सहायता करने को कहा।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने कहा हमें अपनी शाखाओ एवं सदस्यता का विस्तार करना है एवं प्रत्येक शाखा एक गांव को चिंन्हित करके उसमे सेवा के कार्य करें। समाज के सभी वर्गों को परिषद से जोड़ के सशक्त समाज की रचना करनी है।
अंत मे आभार कार्यक्रम मे प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर ने काठगोदाम शाखा के स्थायी प्रकल्प गोशाला मे प्रत्येक सप्ताह चिकित्सा सेवा देने की घोषणा की।
संचालन प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा ने एवं स्वागत उदबोधन प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी ने किया। महिला संयोजिका पारुल गुप्ता ने महिला शशक्तिकरण पर जोर दिया। रिजनल सचिव नरेन्द्र अरोरा ने सेवा कार्य का विवरण दिया।
कार्यक्रम मे शाखा अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जेन. कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपसचिव राजीव रावत, कनिका बामेटा, भगवान सहाय अग्रवाल, ममता खुल्लर, गरिमा सिंघल डॉ अतुल राजपाल, डॉ भारत भूषण गर्ग, दीपक अग्रवाल,उमेश-पूनम सैनी, हरीश सिंह गोरा,हरीश पाठक,आनन्द मेऱ, हरीश पाण्डेय, नरेश कंसल
आदि उपस्तिथ थे।