युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में एक साल की छूट, धामी सरकार की कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

181
खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक ली। इसमें 11 प्रस्ताव सामने आए, जिसमें से आठ प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। वहीं, गन्ना विभाग से संबंधित दो प्रस्तावों को स्थगित करते हुए एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया गया।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. कैबिनेट बैठक में कोविड को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि भर्ती परीक्षा न हो पाने के कारण उम्र सीमा पार चुके लोगों को एक साल की छूट दी जाएगी। यह फैसला 30 जून 2022 तक लागू होगा। हालांकि, पहले फॉर्म भर चुके अभ्यर्थियों को ही इसका फायदा मिलेगा।
  2. कैबिनेट के इन फैसलों में कैम्पा बजट को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।
  3. वन निगम के स्केलर के पद पर सीएनजी की आपत्तियों के लिए एक उपसमिति का गठन किया गया है।
  4. देहरादून महानगर योजना 2025 के तहत राजनीतिक कार्यालयों को भी टैक्स देना होगा।
  5. राज्य नागरिक आपूर्ति योजना के तहत दिव्यागों को भी शामिल किया गया है।
  6. नैनीताल हाईकोर्ट में ट्रांसपोर्ट को लेकर मामला चल रहा है। जिस पर परिवहन विभाग ने एक मुश्त सहायता का प्रस्ताव दिया था। कैबिनेट ने इस मामले में मुख्यमंत्री को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
  7. श्रीनगर, देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 501 पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है।
  8. सुपर फेसिलिटी हॉस्पिटल के लिए 44 पदों को स्वीकृत किया गया है।
  9. रेशम विभाग की 14.5 एकड़ की जमीन के हस्तांतरण के निर्णय को वापस लिया गया है। ऐसे में पुनर्निवास नीति के अनुसार ही मुआवजे का भुगतान होगा। ये जमान लखवाड़-ब्यासी योजना के लिए थी।अब ये जमीन रेशम विभाग के पास ही बनी रहेगी।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।